सिहोरा थाना क्षेत्र में काली मंदिर के पास गोहलपुर निवासी कृष्ण कुमार सेन सोमवार सुबह अपने दोस्त विवेक और संजय पटेल के साथ विवेक की बाइक से कटनी गए थे। जहां से बाइक से वापस आते समय दोपहर लगभग 3:30 बजे सिहोरा स्थित बरगी के पास एन एच 30 रोड पर पीछे से आ रही कार के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए पुलिस ने मामला कम कर कार्रवाई शुरू कर दी है।