सिराथू: सिराथू इलाके में ठंड के प्रकोप से बचने के लिए लोग ले रहे अलाव का सहारा
इन दिनों शादी ब्याह की लगन चल रही है जिस कारण लोग घरों से देररात बाहर रहते हैं।रविवार रात ज्यादा शादियां देखने को मिली है।देर रात सिराथू इलाके में कई जगहों पर लोग अलाव जलाकर तापते हुवे नजर आए हैं।बताया जाता है कि अभीतक नगर पंचायत या कोई भी सरकारी अलाव की व्यवस्था नही देखी गई है।ठण्ड से बचाव के लिए लोग निजी अलाव जलाकर राहत ले रहे हैं।