गोमिया के महुआटांड़ क्षेत्र में जंगली हाथियों की आतंक देखा जा रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों का नींद हराम हो गया है।सोमवार मंगलवार मध्य रात्रि ग्रामीणों ने रातभर जगकर व एकजुट होकर रात बिताने के लिए मजबूर है।क्योंकि हाथियो का झुंड कब गाँव मे प्रवेश कर आतंक मचा दे इसका कोई अंदाजा नही है।