कटंगी: 18 वर्ष बाद साध्वी के वेश में लौटी बेटी, भावुक हुआ गांव, जैन साध्वियों का नगर में मंगल प्रवेश
श्री प्रियदर्शना श्रीजी महाराज साहब अपनी तीन सखी साध्वियों के साथ ग्राम जाम से पैदल विहार करते हुए मंगलवार की शाम 05 बजे गणेश भवन कटंगी पहुंची। बुधवार को गणेश भवन में सुबह 9.45 से लेकर 10.45 बजे तक प्रवर्चन का आयोजन होगा। जैन साध्वियों ने 14 जनवरी से 20 जनवरी तक ग्राम जाम में प्रवचन सुनाते हुए गृहस्थों को जीवन जीने की सही कला सिखाई।