हाटपिपल्या: अरलावदा में मवेशी को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी
हाटपिपल्या के अंतर्गत आने वाले अरलावदा में आज सोमवार सुबह करीब 5 बजे मवेशी को बचाने में कार अनियंत्रित हो कर पुल से नीचे गिर गई , जानकारी के अनुसार हाटपिपल्या का परिवार इकलेरा माताजी के दर्शन कर लौट रहा था तभी अरलावदा में मवेशी को बचाने में कार पुल से नीचे गिर गई कार में तीन लोग सवार थे हालांकि किसी को कोई गम्भीर चोट नहीं आई !