भोपा क्षेत्र के छछरौली गांव मे अचानक गुड़ कोल्हू मे बुधवार शाम 5:00 बजे अचानक संदिग्ध परिस्थिति के चलते आग लग गई जिसके चलते भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है गुड कोल्हू मालिक की माने तो लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया, गनीमत रही के समय रहते हुए आसपास के लोगों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा यहां पर कोई बड़ा हादसा भी हों सकता था