बल्ला: असंध में नेशनल हाइवे 709A पर सिंह होटल के पास पुलिया से ट्रक टकराया, चालक घायल
Ballah, Karnal | Dec 29, 2024 असंध में करनाल मार्ग पर नेशनल हाईवे 709A पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर सिंह होटल के पास हाइवे पर पुलिया से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक चालक चोटिल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दे गई, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर आगामी शुरू कर दी। हादसे के बाद हाइवे पर जाम लगा गया। पुलिस ने 3 हाडरा मशीन मंगवाकर ट्रक हाइवे से हटाना शुरू कर दिया। पुलिस हादसे की जां