फरीदाबाद सेक्टर 23a में गाड़ी बैक करते समय बुजुर्ग महिला की टक्कर लगने से हुई मौत गुस्सा है परिजनों ने सड़क पर बैठकर किया हंगामा और किया रोड जाम परिजन का कहना है कि आरोपी को उचित से उचित सजा मिलनी चाहिए और उनके साथ में आए होना चाहिए मौके पर सूचना पाकर पुलिस पहुंची पुलिस का कहना है की कंप्लेन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है