कस्बा: शिकारपुर दियारी गांव से होकर कदवा, गुलाब बाग जाने वाली मुख्य मार्ग विकास से है वंचित
Kasba, Purnia | Dec 2, 2025 आज 3 बजे जनता ने कहा सब्दलपुर पंचायत के शिकारपुर दियारी गांव से होकर संझेली पंचायत होते हुए कदवा जाने वाला मुख्य मार्ग, जो गुलाबबाग मंडी को अमौर प्रखंड से जोड़ता है, आजादी के 77 वर्ष बाद भी विकास से वंचित है।1947 में हमारा देश आज़ाद हुआ, परंतु दुर्भाग्य से यह सड़क आज तक “आज़ादी” नहीं पा सकी।इस मार्ग की दूरी लगभग 5 किलोमीटर है ।