रक्कड़: पुलिस थाना रकड़ के तहत सलेटी पंचायत के 21 वर्षीय युवक की तबीयत खराब होने के कारण हुई मौत
Rakkar, Kangra | Oct 19, 2025 रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना रक्कड़ के तहत सलेटी के 21वर्ष युवक की अचानक तबीयत खराब होने से मौत होने का मामला सामने आया है।मिली जानकारी के अनुसार सौरभ धीमान पुलिस भर्ती में सिलेक्ट न होने के कारण परेशान था परिजनों ने बताया कि उनका बेटा बीते दिन पुलिस रिजल्ट आने से काफी परेशान था।शुक्रवार को वह खाना खाने के बाद करीब 10 बजे कमरे मे सोने गया था।