सुसनेर: छोटी दीपावली पर बजरंग मठ अखाड़ा सुसनेर ने महाराणा प्रताप की महाआरती कर पर्व मनाया
आज शनिवार को रात 8 बजे के लगभग नवीन बस स्टैंड के समीप साई तिराहै पर स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप कि प्रतिमा पर बजरंग मठ अखाड़ा समिति के द्वारा महाआरती का आयोजन रखा गया जिसमें नगर के कई जनप्रतिनिधिगण ने भी इस आयोजन में हिस्सा लिया साथ ही पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह (गुड्डू भैया) नगर परिषद मे विधायक प्रतिनिधि राणा चितरंजन सिंह, ने महाहाअरती कर राणा प्रत