बनखेड़ी: बनखेड़ी नयागांव की सुनीता ठाकुर ने एशिया कप में लिया पहला विकेट, गांव में खुशी की लहर
बनखेड़ी। नर्मदापुरम जिले के ब्लॉक बनखेड़ी की पंचायत नयागांव की बेटी सुनीता सराठे ने एशिया कप में नेपाल के खिलाफ शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पहला विकेट हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। सुनीता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।