वैर: तिलचिवी के पास बस स्टॉप पर बीमार हालत में मिले बुजुर्ग की उपचार के दौरान हुई मौत, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी
Weir, Bharatpur | Nov 29, 2025 आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर तिलचिवी के पास बस स्टॉप पर 14 नवंबर को बीमार हालत में मिले अज्ञात बुजुर्ग ने उपचार के दौरान शनिवार को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में दम तोड़ दिया। शनिवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार अपना नाम विनोद बताने बाले इस बुजुर्ग को लावारिसी की हालत में सामुदायिक अस्पताल हलैना में भर्ती कराया गया था। जहां से रैफर कर दिया।