नैनीताल में वीकेंड से पहले यानी शुक्रवार से ही सैलानियों की भीड़ उमडऩे से दिनभर खूब रौनक देखने को मिली। संभावना जताई जा रही है कि शनिवार व रविवार को सैलानियों की आमद और बढ़ेगी।दूसरी ओर एकाएक सैलानियों की बढ़ती भीड़ की वजह से पर्यटन कारोबार से जुड़े कारोबारी भी दिनभर काफी व्यस्त नजर आए।बता दें माह का द्वितीय सप्ताहंत के कारण सैलानियों का सुबह से पहुंचना शुर