गभाना: हाईवे पचपेड़ा मोड़ पर दो कैंटर आपस में टकराए, हादसे में दोनों वाहनों के चालक हुए घायल
हाथरस के थाना सासनी निवासी कैंटर चालक अजीत चौधरी अलीगढ़ से दवाइयां लेकर मेरठ जा रहे थे। तभी गभाना क्षेत्र में हाईवे पचपेड़ा मोड़ पर अचानक उनकी गाड़ी का टायर फट गया और वो गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी कैंटर ने उनकी कैंटर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अजीत की कैंटर डिवाइडर पर लगी रैलिंग को तोड़ते हुए पलट गई।