कायमगंज: कायमगंज दिल्ली रोड पर बिरिया तिराहा के पास रोडवेज बस की टक्कर से 60 वर्षीय बाइक सवार चाचा की हुई मौत, भतीजा घायल
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव लहरा निवासी 60वर्षीय महेंद्र सिंह पुत्र रामचंद्र अपने भतीजे बॉबी के साथ बाइक पर रोज गार्डन फार्म हाउस से पपड़ी निवासी आमिर की शादी समारोह से लौट रहे थे।तभी कायमगंज दिल्ली रोड पर बिरिया तिराहा के पास उनकी बाइक में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।जिसमें बाइक सवार चाचा महेंद्र भतीजे बॉबी घायल हो गए।सीएचसी में भर्ती कराया गया