पूर्णिया में कल मुफ्त सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा, 11 जोड़े हिन्दू रिवाज से लेंगे 7 फेरे
Purnea East, Purnia | Nov 30, 2025
पूर्णिया शहर के कला भवन में आगामी 1 दिसंबर को यानी कल निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा इस समारोह के जरिए 11 जोड़े हिन्दू रस्मों रिवाज के बीच सात फेरे लेंगे।निःशुल्क सामूहिक विवाह समारोह के मुख्य आयोजनकर्ता शहर के जाने-माने सर्जन और ग्रीन पूर्णिया के संस्थापक डॉ.अनिल कुमार गुप्ता ने रविवार को शाम के लगभग 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.