गभाना: दौरऊ रेलवे पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
पिसावा के गांव दारगवां निवासी लक्खी राम रविवार रात्रि में बाइक से अपने साले को छोड़ने दौरऊ मोड़ आये थे। जहां से वह घर लौट रहे थे। तभी करीब 10 बजे दौरऊ रेलवे पुल के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के काफी प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नही हो सकी।