प्राप्त जानकारी के अनुसार माया राव पति गया प्रसाद राव, उम्र 50 वर्ष, निवासी दाऊवन टोला, प्रतिदिन की तरह चरवाहों के साथ बांध के ऊपर साइड स्थित वन परिक्षेत्र देवेंद्रनगर के जंगलों में बकरी चराने गई थीं। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक महिला पर हमला कर दिया।महिला की चीख-पुकार सुनकर साथ मौजूद अन्य चरवाहे दौड़े, जिसके बाद तेंदुआ मौके से भाग गया