देवेंद्रनगर: पब्लिक ऐप की खबर का असर: पांच गांवों में बिजली बहाल, लोगों के जीवन से दूर हुआ अंधेरा
देवेन्द्रनगर विद्युत सर्विस स्टेशन क्षेत्र के गुखौर, राजापुर, मड़ई, दौअनटोला सहित पांच गांव, जो पिछले पांच दिनों से अंधेरे में डूबे थे, हमारी प्रमुख रिपोर्ट प्रसारित होने के बाद आखिरकार रोशन हो गए ग्राम