जलडेगा: विलियम लुगून चौक जलडेगा में सड़क दुर्घटना, दो लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती
जलडेगा थाना क्षेत्र के विलियम चौक के पास शनिवार को देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों व्यक्ति की पहचान विनोद प्रधान उम्र 26 वर्ष ढेंगुरपानी तथा गणेश मांझी उम्र 24 वर्ष केलुगा के रुप में हुई है,महंगी बाइक और रफ़्तार का शौक रखने वाले इन युवकों का इतना जोरदार सड़क दुर्घटना हुआ कि मोटरसाइकिल का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो