रगौली गांव निवासी लाल दिवान पुत्र हरीदास रैक्वार (उम्र लगभग 50 वर्ष) की ठंड लगने से मौत हो गई। बताया गया कि सोमवार रात लाल दिवान अपने खेत पर सिंचाई कर रहा था। मंगलवार सुबह पड़ोसी खेत मालिकों ने उसे खेत के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा देखा, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर परिजन उसे सामुदायिक केंद्र जैतपुर लेकर पहुंचे।जहां मृत घोषित किया।