कुर्सेला: कुर्सेला पुलिस ने छह अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कुरसेला पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान के तहत जमीन जोतने के एबज में रंगदारी मांगने के मामले में थाने में दर्ज कांड के प्राथमिकी अभियुक्त नितेश कुमार विकास , मनीष , बिनोद तथा दो गैर जमानती वारंटी धनंजाय मंडल तथा प्रदीप साह कुरसेला को घर से गिरफ्तार कर अग्रिम करवाई करते हुए कटिहार न्यायिक हिरासत में भेज दिया।