ताल नगर में पतंग उड़ाने के दौरान डोर से एक व्यक्ति के पैर की नस कटने की गंभीर घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार पतंग की तेज धार वाली डोर से रोड पर गुजर रहे व्यक्ति के पैर कि नस कट गई,आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नस ज्यादा कट जाने से रेफर किया गया।