तिलोई: फुरसतगंज में नौ दिन बाद भी नहीं आई डीएनए रिपोर्ट
Tiloi, Amethi | Nov 28, 2025 शुक्रवार शाम करीब 7 बजे जानकारी मिली कि निगोहा के पूरे राजा पश्चिमी में एक बाग में मिले कंकाल से जुड़ी महिमा मामले में नौ दिन बाद भी डीएनए रिपोर्ट नहीं आई है। बैग से मिली सिम और नंबरों पर पुलिस पहले ही दो युवकों से पूछताछ कर चुकी है। बसपा नेताओं ने परिवार से मिलकर न्याय व सहायता का भरोसा दिलाया था । गांव में तनाव और बेचैनी बनी हुई है।