तुलसीपुर: वन विभाग द्वारा सोहेलवा वन्य जीव क्षेत्र में तेंदुए के हमले से बचने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक
रविवार 5:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बनकटवा एवं बरहवा रेंज में तेंदुए की हमले को देखते हुए वन विभाग की टीम द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जंगल से सटे गांव में लोगों को हमले से बचाव के तरीके के बारे में बताया जा रहा है एवं जागरूकता पैंपलेट का भी वितरण किया जा रहा है। लोगों को सतर्क रहने को कहा जा रहा है।