कानपुर देहात में बीते सोमवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में चंदौली जनपद के सैयदराजा वार्ड नं.13 निवासी जिलानी 34 वर्ष के दोनों पैर ट्रेन से कट जाने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। हादसे के समय वह दिल्ली से कमाई कर वापस घर लौट रहा था। कानपुर देहात के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजनों ने घायल को चंदौली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।