चंदौली: कोरी गांव के पास रिंग रोड पर डिवाइडर से भिड़ी बाइक, चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल
अलीनगर थाना क्षेत्र के कोरी समीप रिंग रोड पर सोमवार रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रतापपुर निवासी 35 वर्षीय प्रमोद यादव अपने 14 वर्षीय भतीजे गौरव यादव के साथ किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे, इस दौरान रिंग रोड पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दोनो इलाजरत है।