देवीपुर: बुढैय नवान्न मेला के अंतिम दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की
बूढ़ैय नवान्न मेला के अंतिम दिन आज शुक्रवार को सुबह 10:00 बजे से ही माता बुद्धेश्वरी की पूजा अर्चना लिए श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी जो देर शाम तक जारी रहा वही इस अवसर पर यहां पहुंचे लोगों ने मेला का भी जमकर आनंद उठाया वही आज लकड़ी का सामान पलंग चौकी सहित लोहे का औजार जैसे तलवार कड़ाही एवं अन्य औजार कि लोगों ने जमकर खरीदारी