सेमरी हरचंद कृषि उपज मंडी समिति ने सोमवार रात 8:00 दिन भर की फसल बिकवाली के भाव जारी करते हुए बताया कि सोमवार को मंडी में गेहूं चना धान और सोयाबीन की आवक हुई। सोमवार को मंडी में गेहूं 2342 रुपए प्रति कुंटल से ₹2372 रुपए प्रति कुंटल के भाव से बेचा गया चना 4400 प्रति कुंटल से 4750 प्रति कुंटल, धान 1900 रुपए प्रति कुंटल से 3603 रुपए प्रति कुंटल वही सोयाबीन ₹300