सरवाड़: सरवाड़ के क्षत्रिय सभा भवन में अजमेर जिला श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के तत्वावधान में 8वें स्थापना दिवस पर जाति और जातिवाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जाति भारतीय समाज की एक सामाजिक संरचना है, जबकि जातिवाद उसमें एक विकृति है, जिसने समाज में विभाजन और वैमनस्य को जन्म दिया है।