हाटपिपल्या: सेना का हॉट एयर बैलूनिंग अभियान भोपाल से पुणे जाते समय नेवरी में उतरा
सेना का ईएमई बैलूनिस्ट ने भोपाल से पुणे के लिए लगभग 750 किलोमीटर की उड़ान भरी जो की हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नेवरी में महूखेड़ा मार्ग पर एक खेत में लैंड हुआ जिसे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उमड़ पड़े !