नगर थाने के सामने डंपर की टक्कर से कार हुई क्षतिग्रस्त
Bhairunda, Sehore | Nov 29, 2025
शनिवार को 5:00 बजे भेरूंदा थाना के सामने एक रेट से भरे डंपर ने कार को टक्कर मार दी जिसके कारण का क्षतिग्रस्त हो गई। देखने पर ज्ञात हुआ कि डंपर की नंबर प्लेट पर ग्रीस लगा हुआ था जिससे कि कोई नंबर ना देख पाए। बता दे कि इस तरह के डंपर काफी मात्रा में भेरूंदा क्षेत्र में चल रहे हैं लेकिन प्रशासन इन पर ध्यान नहीं दे रहा है। कई बार डफर हादसे कर के फरार हो जाते है।