Bihar news : रील की सनक ने छीनी दो जिंदगियां, लाइक्स, फैन फाॅलोवर की चाह में मौत से टकराए सपने। पश्चिमी चंपारण जिले के साठी में शुक्रवार को सूरज निकला जरूर, लेकिन दो घरों में हमेशा के लिए अंधेरा छा गया। मोबाइल की स्क्रीन पर कैद होने वाली कुछ सेकंड की रील जिसे लोग तालियों और लाइक्स से सजाते हैं। आज दो युवाओं की आख़िरी कहानी बन गई।