गम्हरिया के महर्षि संतसेवी अवतरण भूमि में चल रहे 15 दिवसीय ध्यान साधना शिविर में आध्यात्मिक प्रवचनों का सिलसिला जारी है। मुख्य वक्ता स्वामी संजीवानंद बाबा ने कहा—“ईश्वर की प्राप्ति मंदिर–मस्जिद में नहीं, बल्कि आंतरिक ध्यान में है।वहीं संतों ने भक्ति को जीवन का सर्वोच्च मार्ग बताया। 19 और 20 दिसंबर को विशाल सत्संग व भंडारे का भव्य आयोजन होगा।