शिव उपखंड क्षेत्र के मोखाब कल्ला के कोहरियो कि बस्ती में सोलर प्लान्ट से उण्डू जाने वाली हाई टेंशन बिजली लाईन के पोल लगाने को लेकर आज शुक्रवार सुबह स्थानिए ग्रामीणों व कम्पनी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस प्रसाशन को भी मौके पर पहुंच कर समझाईश करनी पड़ी, लेकिन ग्रामीणों कि एक ही मांग हैं कि कंपनी हमारी बिना अनुमति के लाईन का सर्वे कर जबरदस्ती खेत के बीचो-ब