सुसनेर: भावांतर योजना को लेकर सुसनेर क्षेत्र के किसान उत्साहित, पहले दिन मंडी में बड़ी संख्या में लेकर पहुंचे अपनी उपज
शासन द्वारा सोयाबीन उत्पादक कृषकों के हित में संचालित भावांतर योजना अन्तर्गत 24, अक्टूबर, शुक्रवार सुबह 11 बजे से ही राष्ट्रीय राजमार्ग 552g पर स्थित कृषि उपज मंडी सुसनेर में खरीदी शुरू हो गई है। पहले दिन ही मंडी में बड़ी संख्या में पंजीकृत कृषक अपनी उपज लेकर पहुंचे। योजना के प्रति कृषकों में भारी उत्साह देखा गया। कृषकों का मंडीकर्मियों द्वारा पुष्पमाला एवं स