शाजापुर: कृषि उपज मंडी मोहन बड़ोदिया में 201 किसानों ने 2925 क्विंटल उपज बेची, गुरुवार को मंडी बंद रहेगी
मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी के प्रभारी लेखापाल रविन्द्र परमार ने बुधवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को मोहन बड़ोदिया कृषि उपज मंडी में 201 किसानों ने अपनी 2925 क्विंटल उपज बेची, जिसमे सोयाबीन अधिकतम 4613,गेहूं 2401 और मसूर उच्चतम 6646 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका