परसिया: अंबाडा की बंद कोयला खदान में वेकोलि ने चलाई जेसीबी, अवैध खुदाई रोकने की कार्रवाई जारी, 2 युवकों की हुई थी मौत
अंबाडा की हिंगलाज धाउ खदान में सोमवार को वेकोलि प्रबंधन ने जेसीबी चलाई। इस क्षेत्र की बंद कोयला खदान में दो युवकों की मौत हो गई थी। इसके बाद प्रबंधन ने टैंडर कर जेसीबी चलाने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार को सुबह 10 से शाम 7 तक इस क्षेत्र में खुली दिख रही कोयले की सीम को बंद करने का काम किया गया। इस कोयला खदान को वेकोलि ने मोआरी फेस फोर नाम दिया है।