नागदा रोड गांव पंथ पिपलोदा में तूफान वाहन चालक द्वारा अपनी गाड़ी को तेज व लापरवाहीपूर्वक रॉन्ग साइड में चला कर लाया और सामने से मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार रामचंद्र निवासी हॉट पिपलिया वह पीछे बैठे व्यक्ति रतनलाल निवासी लोद की मौके पर ही मौत हो गई जिस पर मदनलाल कि रिपोर्ट पर तूफान गाड़ी क्रमांक एमपी 09 एफ ए 9517 के चालक पर प्रकरण दर्ज।