लापुंग प्रखंड के फतेहपुर में 13 दिसंबर को प्रस्तावित पुश जतरा अब 10 दिन बाद 23 दिसंबर को लगाया जाएगा। पुश जतरा समिति ने यह निर्णय लिया है। यह पारंपरिक जतरा वर्षों से आदिवासी-सदान समाज के आपसी सहयोग और मेल-मिलाप के साथ लगाया जाता रहा है। मेला में इस बार भी दिन में नागपुरी आर्केस्ट्रा और मर्गा लड़ाई का आयोजन किया जाएगा। नागपुरी के कई प्रसिद्ध कलाकार सुबह 10 बज