बनखेड़ी: लामटा पुलिया हादसे में तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस ने चालक पर मामला दर्ज किया
बनखेड़ी। हाईवे रोड पर ग्राम लामटा पुलिया के पास 20 नवंबर की रात हुए सड़क हादसे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार कार एमपी20/CL 7654 ने तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी जिसमें एक की मौत एवं एक घायल हो गया था।