देवघर: अगहनी पूजा की दशमी तिथि पर शहर और जरुवाडीह में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया
अगहनी पूजा के दशमी तिथि पर शहर की विभिन्न स्थानों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। जिसको लेकर शहर के जरुवाडीह में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा कर रविवार के शाम 4:00 बजे सभी भक्त मां की प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए निकल पड़े ।इसके बाद शिवगंगा तालाब में मां का विसर्जन किया गया ।इस अवसर पर नम आंखों सभी ने भक्तों ने विदाई की।