लक्ष्मीपुर: हरलाई में हाथ धोते समय कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों में पसरा मातम
लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हरलाई में हाथ धोते समय कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मदन साह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि हाथ धोने के लिए मदन साह घर के पास स्थित कुएं पर गए थे, तभी अचानक फिसलकर उसमें गिर पड़े। घटना के बाद ग्रामीणों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। उक्त जानकारी गुरुवार को 8 बजे दी गई।