विदिशा नगर: सकल हिंदू समाज की हिंदू संगम यात्रा 3 तारीख को रंगई हनुमान मंदिर से होगी शुरू, सोमवार को दी जानकारी
समाज पर्यावरण हिंदू एकता सहित अन्य विषयों को लेकर सकल हिंदू समाज द्वारा हिंदू संगम के लिए वाहन यात्रा का आयोजन किया जा रहा है सोमवार दोपहर सकल हिंदू समाज के सदस्यों और इस आयोजन के आयोजकों ने इस बारे में जानकारी दी चंद्रभान सिंह दांगी, सुरेंद्र रघुवंशी और उपेंद्र धाकड़ द्वारा बताया गया की 3 तारीख को रंगई हनुमान मंदिर से यह यात्रा प्रारंभ होगी ।