शाहपुरा। रबी की फसल के लिए इन दिनों खाद की सबसे ज्यादा आवश्यकता है, लेकिन क्रय–विक्रय सहकारी समितियों में मांग के अनुरूप खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान हैं। सुबह से लंबी कतारों में खड़े रहने के बावजूद कई किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है। लोगों का कहना हैं कि कई समितियों में तो पूरे सीजन के दौरान एक बार भी खाद की सप्लाई नहीं पहुंची।