सारण गांव के निर्मला पीर ब्रह्मालिन संत 1008 श्री वख्तावर महाराज के पार्थिव शरीर को आज मंदिर परिसर पर समाधि दी गई ,देश के कोने-कोने से एवं राजस्थान के अनेक जिलों से रावत समाज के समाज बंधु पहुंचे, विधि विधान के साथ ब्रह्मलीन संत के पार्थिव शरीर को पंचतंत्र में विलीन कर उन्हें मंदिर परिसर में समाधि दी गई हजारों लोगों ने संत के अंतिम दर्शन किए।