पानी निकालते वक्त पैर फिसलने से कुएं में गिरी प्रौढ़ महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। कटंगी की ग्राम पंचायत बोलडोगरी की है। पुलिस ने मर्ग कायम जांच विवेचना शुरू कर दी है। बुधवार की दोपहर 03 बजे तिरोड़ी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बोलडोंगरी निवासी 53 वर्षीय महिला केसर बाई पति कुंजीलाल चौधरी की घर के ही कुएं में गिरकर पानी में डूबने से मौत हो गई।