राजस्थान रोडवेज ने बूंदी से कृष्णधाम सांवलियाजी के लिए नई नियमित बस सेवा शुरू कर दी है। नई बस हर रोज सुबह 4:30 बजे बूंदी से रवाना होकर लगभग 10:40 बजे सांवलियाजी पहुंचेगी। दर्शन कर लौटने वाले यात्रियों के लिए भी सुविधाजनक व्यवस्था की गई है—वापसी में बस दोपहर 1:15 बजे सांवलियाजी से चलेगी और शाम 4:45 बजे शाहपुरा होते हुए 7:20 बजे बूंदी पहुंचेगी।