कुर्सेला: कुरसेला के NH31 सड़क पर खड़ी हाईवा को ओटो ने पिछे से मारी ठोकर,ओटो सवार आधा दर्जन घायल
कुरसेला थाना क्षेत्र के NH 31 सड़क पर देवी पुर चोक के समीप सड़क पर खड़ी हाईवा को ट्रक एक ओटो ने पिछे मारी ठोकर मार दी। जिससे ओटो सवार आधा दर्जन लोग घायल जनकारी पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को समेली स्वस्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाॅ चिकित्सक ने काजो खातून , जरीना खातून , संजो खातून, साजो खातून , ताज़ो खातून प्रथामिकी उपचार किया।